IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट है सबसे अच्छा, उमरान मलिक भी लिस्ट में शामिल
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका बॉलिंग के मामले में आईपीएल में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी नगिडी टॉप पर हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड ऐसे होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे अच्छे बॉलिंग स्ट्राइक रेट का, जो कि फिलहाल लुंगी नगिडी के नाम पर दर्ज है। तो चलिए देखते हैं कि बाकी चार खिलाड़ी इस लिस्ट में कौन से हैं।
5. उमरान मलिक
Trending
सनराइजर्स हैदराबाद के पेस सनसनी उमरान मलिक ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 17 मैच खेले हैं लेकिन इन 17 मैचों में ही उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया है। आईपीएल में सबसे अच्छे बॉलिंग स्ट्राइक रेट के मामले में उमरान पांचवें नंबर पर हैं। अब तक खेले गए 17 आईपीएल मैचों में उमरान ने 15.29 के स्ट्राइक रेट से बॉलिंग की है। इसका मतलब ये है कि उमरान लगभग हर 15वीं बॉल पर एक विकेट लेते हैं।
4. क्रिस वोक्स
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं। वोक्स ने आईपीएल में 21 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 14.67 के स्ट्राइक रेट से बॉलिंग की है और बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट के मामले में वो दूसरे और तीसरे नंबर के गेंदबाजों से ज्यादा पीछे नहीं हैं।
3. वानिंदु हसरंगा
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलने वाले स्पिनर वानिंदु हसरंगा आईपीएल में बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। हसरंगा ने अब तक 18 आईपीएल मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 14.54 के शानदार स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। हसरंगा के पास अपने इस स्ट्राइक रेट को आगामी आईपीएल में और भी बेहतर करने का मौका होगा।
2. कगिसो रबाडा
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रबाडा ने अलग-अलग फ्रेंचाईजी के लिए आईपीएल में 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14.42 के शानदार स्ट्राइक रेट से बॉलिंग की है। आगामी आईपीएल सीज़न में पंजाब की टीम यही चाहेगी कि रबाडा इस स्ट्राइक रेट को और बेहतर करें और पंजाब के लिए ढेर सारे विकेट चटकाएं।
1. लुंगी नगिडी
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आईपीएल में सबसे अच्छे बॉलिंग स्ट्राइक रेट की बात करें तो ये रिकॉर्ड इस समय दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी नगिडी के नाम पर है। नगिडी ने आईपीएल में अब तक 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12.96 के स्ट्राइक रेट से 25 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लुंगी नंबर वन की कुर्सी पर कब तक काबिज़ रह पाते हैं।