Cricket Image for IPL Special: ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टॉप-5 गेंदबाज़, दो विदेशी खिलाड़ी (Image Source: Google)
Most Wickets in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 16वां सीज़न 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग का इंतज़ार दुनियाभर के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार का सीज़न और भी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल की भारत वापसी हो रही है और 10 टीमों के आने से टूर्नामेंट का रोमांच भी 10 गुना बढ़ने वाला है। इस सीज़न में भी कई ऐसे रिकॉर्ड होंगे जो टूटते दिखेंगे और कई नए कीर्तिमान स्थापित होते दिखेंगे। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 5 गेंदबाजों के नाम बताते हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं और कौन सा ऐसा गेंदबाज है जो ये सीज़न खत्म होते-होते पहले नंबर पर आ सकता है।
ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल 5 गेंदबाज़
5. पीयूष चावला
पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा है और वो एक बार फिर से अपनी स्पिन से विरोधी बल्लेबाजों को तंग करते हुए दिखेंगे। चावला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेशक उतने असरदार साबित ना हो पाए हों लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वो आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल के 164 मैच खेलकर 545 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 4301 रन देकर कुल 157 विकेट लिए हैं। इस दौरान चावला का औसत 27.32 का रहा है और इकॉनमी रेट 7.88 का रहा है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का है। हालांकि, चावला के पास आगामी सीज़न में शानदार प्रदर्शन करके और विकेट चटकाने का मौका होगा।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 540 ओवर गेंदबाजी की। अपने आईपीएल करियर में मिश्रा ने 3980 रन देकर 166 विकेट चटकाए हैं। वो फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।