राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने रविवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जारी 2022 एएसबीसी एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ इस इवेंट में भारत की पदकों की संख्या और इजाफा हुआ है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुसामुद्दीन (57 किग्रा) का सामना दक्षिण कोरिया के हेंगसेओक ली से हुआ। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने पहले राउंड में फ्रंट फुट पर शुरूआत की और क्लीन पंचों के साथ सामने आए इस राउंड के अधिकांश समय में भारतीय खिलाड़ी को हावी होने से रोके रखा।
एक चौंकाने वाली हार को अपनी ओर आता देख 2022 राष्ट्रमंडल कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन ने अपने अनुभव का उपयोग शानदार वापसी के लिए किया और उलटफेर की ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। हुसामुद्दीन अगले दो राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-0 के एकतरफा अंतर से जीत हासिल की और भारत की झोली में एक और पदक पक्का कर दिया।