Gm arjun erigaisi
ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरीगैसी लाइव फिडे रेटिंग में टॉप-5 में
GM Arjun Erigaisi:
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरीगैसी फ्रेंच टीम चैस चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लाइव फिडे रेटिंग तालिका में शीर्ष-5 में पहुंच गए हैं और लाइव रेटिंग में शीर्ष रैंक वाले भारतीय बन गए हैं।
अर्जुन, जिनकी ईएलओ रेटिंग 2769.7 है, ने अपनी संख्या में 8.7 अंक जोड़े हैं और वह नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और फाबियानो कारूआना और रूस के इयान नेपोमनियाची से पीछे हैं। वह इस सप्ताह के शुरू में संक्षिप्त समय के लिए 2771.2 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर रहे थे और विश्वनाथन आनंद के बाद से ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।
Advertisement