Advertisement
Advertisement

%E0%A4%8F%E0%A4%B6%E0%A4%9C 2017 18

गेंदबाज रजनीश गुरबानी की घातक गेंदबाजी ने विदर्भ को पहुंचाया रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, कर्नाटक को मिली करारी हार

By Vishal Bhagat November 30, -0001 • 00:00 AM View: 1255

कोलकाता, 21 दिसंबर| रजनीश गुरबानी (7/68) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को आठ बार की विजेता टीम कर्नाटक को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में विदर्भ ने कर्नाटक को पांच रनों से हराया। विदर्भ का सामना अब फाइनल में दिल्ली से होगा। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सुरेश रैना की वापसी भारतीय टीम में

विदर्भ और कर्नाटक का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था। कर्नाटक को जीत के लिए केवल 87 रनों की जरूरत थी, वहीं विदर्भ को तीन विकेट हासिल करने थे। इन तीन विकेट को विदर्भ ने गुरबानी की बदौलत हासिल कर जीत पाई।  अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 313 रन बनाकर कर्नाटक को 198 रनों का लक्ष्य दिया। 

इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी कर्नाटक ने बुधवार को दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। उसे अब केवल जीत के लिए 87 रन चाहिए थे। हालांकि, गुरबानी ने स्टम्प्स तक सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। 

Related Cricket News on %E0%A4%8F%E0%A4%B6%E0%A4%9C 2017 18