Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

%E0%A4%8F%E0%A4%B6%E0%A4%9C 2017 18

रणजी ट्रॉफी में झारखंड ने हरियाणा को 2 दिन में ही हरा दिया, गेंदबाजों के कमाल से जीता झारखंड Images
Twitter

रणजी ट्रॉफी में झारखंड ने हरियाणा को 2 दिन में ही हरा दिया, गेंदबाजों के कमाल से जीता झारखंड

By Vishal Bhagat November 13, 2018 • 16:43 PM View: 1503

13 नवंबर। झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के अपने दूसरे मैच में हरियाणा को दूसरे दिन मंगलवार को ही नौ विकेट से हरा दिया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

झारखंड ने चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा को पहली पारी में 81 रनों पर ढेर किया था और अपनी पहली पारी में 143 रन बनाते हुए उस पर 62 रनों की बढ़त ले ली थी। झारखंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और हरियाणा को दूसरी पारी में 72 रनों पर ही रोक दिया।

झारखंड को चौथी पारी में सिर्फ 11 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने चार ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

झारखंड ने एकमात्र विकेट कप्तान ईशान किशन (1) के रूप में खोया। नजीम सिद्दीकी 10 और सुमित कुमार एक रन बनाकर नाबाद लौटे। 

हरियाणा को पहली पारी में समेटने में अजय यादव के चार विकेट और राहुल शुक्ला के तीन विकेटों के अलावा वरुण एरॉन के दो विकेटों का अहम योगदान रहा। पहली पारी में हरियाण की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके थे। शुभम रोहिला ने 36 तथा हिमांशु राणा ने 25 रनों का योगदान दिया था।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

आशीष हुड्डा ने पांच विकेट लेकर झारखंड को भी पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था, लेकिन दूसरी पारी में हरियाणा के बल्लेबाज एक बार फिर विफल रहे और बड़ा स्कोर नहीं कर सके। झारखंड के लिए इस बार वरुण ने छह विकेट अपने नाम किए। अजय ने तीन विकेट लिए। 

Related Cricket News on %E0%A4%8F%E0%A4%B6%E0%A4%9C 2017 18