cricket australia
रिपोर्ट, सिडनी टेस्ट (चौथा दिन): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
सिडनी, 6 जनवरी - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण बाधित रहा और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। हालांकि, रविवार को दूसरे सत्र में दोनों टीमों को पिच पर खेलने का मौका मिला और इस पर आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया।
इसके बाद भारत ने दूसरी पारी न खेलते हुए आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया और इस पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बनाए, जिसमें बारिश ने दखल दी। ऐसे में समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं।
इससे पहले दोनों टीमों को पहले सत्र में खेलने का मौका नहीं मिला। इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया अपने पिछले दिन छह विकेट पर 236 रनों से आगे खेलने उतरी उसने अपने खाते में 64 रन जोड़ पहली पारी में 300 रन बनाए।
इस पारी में टीम के लिए मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।
भारतीय टीम की ओर से मिले फॉलोऑन के बाद चायकाल तक आस्ट्रेलिया टीम ने छह रन जोड़े लेकिन तीसरे सत्र का खेल दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया और ऐसे में स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई।
आईएएनएस
Related Cricket News on cricket australia
-
वार्नर, स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट को लेकर एसीए का आया चौकाने वाला बयान, जानिए
मेलबर्न, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने एक बार फिर स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने की बात को दोहराया है। एसीए ने हाल ही में ...