भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित, जो इन दिनों इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से दूर हैं, फिर भी भारतीय घरेलू क्रिकेट और अपनी होम टीम मुंबई से गहरे जुड़े हुए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के नॉकआउट मुकाबलों के लिए अपनी उपलब्धता कंफर्म कर दी है।
रोहित का इस महत्वपूर्ण समय पर टीम से जुड़ना मुंबई के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है। जैसे ही टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है, उनका अनुभव, नेतृत्व और मैच फिनिशिंग की क्षमता अहम साबित हो सकती है। उनकी टीम में मौजूदगी ये दर्शाती है कि एक अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपनी घरेलू टीम की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए वापस लौट सकता है।