Advertisement
Advertisement
Advertisement

rr vs srh

'तुम्हारा टाइम बस आने वाला है', अभिषेक की तूफानी पारी पर युवी का रिएक्शन वायरल
Image Source: Google
Advertisement

'तुम्हारा टाइम बस आने वाला है', अभिषेक की तूफानी पारी पर युवी का रिएक्शन वायरल

By Shubham Yadav May 09, 2024 • 15:21 PM View: 8781

आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 9.4 ओवर्स में 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद की इस जीत में ओपनर्स ने अहम भूमिका निभाई और 166 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही चेज़ कर दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेड के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 8 चौको और 8 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 16 गेंद में इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया।

वहीं, अभिषेक ने 28 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक ने 19 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक बना दिया। अभिषेक की इस पारी के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है और कुछ फैंस तो ये अपील भी कर रहे हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया जाए।

Advertisement

Related Cricket News on rr vs srh

Advertisement