Advertisement
Advertisement

Nitish rana

Cricket Image for 'अगर मुझे 400 रन बनाने के बाद नहीं चुना जा रहा, तो मेरा काम है कि मैं 600 रन बनाऊं
Nitish Rana

'अगर मुझे 400 रन बनाने के बाद नहीं चुना जा रहा, तो मेरा काम है कि मैं 600 रन बनाऊं'

By Prabhat Sharma August 12, 2022 • 15:56 PM View: 1024

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और टीम इंडिया में जगह बनाने में मदद की। नीतीश राणा (Nitish Rana) उन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्हें पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। बीसीसीआई ने लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका में दूसरी-स्ट्रिंग टीम भेजी थी जिसमें नीतीश राणा का नाम शामिल था और उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला।

राणा ने एकदिवसीय सीरीज में डेब्यू किया जहां नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 7 रन बनाए। वहीं T20I सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले जहां नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए उनके बल्ले से 15 रन निकले। उनका बेस्ट स्कोर 9 का था। राणा को फिर कभी टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया। लेकिन, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज की निगाह 2023 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने पर है।

Related Cricket News on Nitish rana