Advertisement
Advertisement
Advertisement

Nz cricket board

India vs Pakistan
IANS
Advertisement

2021 टी-20 वर्ल्ड कप पर पीसीबी की 'वीजा मांग' के बाद BCCI ने मांगी 'आतंकी गतिविधियां न होने की' गारंटी

By Saurabh Sharma June 25, 2020 • 16:30 PM View: 1145

नई दिल्ली, 25 जून| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि उन्होंने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस बात को आश्वास्त करे कि पाकिस्तान टीम जब टी-20 वर्ल्ड कप-2021 और वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए भारत जाएगी तो वीजे की कोई समस्या नहीं होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि पीसीबी से इस बात की गारंटी ली जाए कि 'कोई आतंकी हमला नहीं होगा।'

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि आईसीसी के नियम साफ कहते हैं कि खेल को चलाने में किसी तरह का सरकारी दखल नहीं होगा। यही बात क्रिकेट बोर्ड पर भी लागू होती है और उसे भी सरकार के काम में दखल नहीं देना चाहिए। अधिकारी ने फिर पीसीबी से कहा कि वीजा पर भारतीय बोर्ड से आश्वसान मांगने से पहले वह लिखित में यह गारंटी दें कि सीमा पर कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं होगी।

Advertisement

Related Cricket News on Nz cricket board