Nz vs ind
VIDEO : वनडे डेब्यू पर'जम्मू एक्सप्रेस' का धमाल, कॉनवे को दिखाई पवेलियन की राह
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में उमरान मलिक को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उमरान ने न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को आउट करके अपना पहला वनडे विकेट चटकाया। ये उमरान का तीसरा ओवर था और पारी का 15वां ओवर था।
इस ओवर की पहली ही गेंद पर कॉनवे ने एक तेज़ शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। अपना पहला विकेट लेने के बाद उमरान का जश्न देखने लायक था जबकि कॉनवे के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।