Advertisement
Advertisement

Ollie pope

लॉर्ड्स टेस्ट: अडायर और मैकब्राइन ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए इतिहास के पन्नों
Image Source: Google

लॉर्ड्स टेस्ट: अडायर और मैकब्राइन ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम

By Nitesh Pratap June 03, 2023 • 19:58 PM View: 370

आयरलैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 4 दिन के टेस्ट मैच में जुझारूपन दिखाया है। मेहमान टीम पहली पारी में 172 के स्कोर पर सिमट गयी। वहीं मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 524 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। आयरलैंड अपनी दूसरी पारी में 162 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था तभी मार्क अडायर (Mark Adair) और एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए आयरलैंड की मैच में वापसी करवाई। 

इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 163 (165) रन की साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। ये साझेदारी इंग्लैंड के विरुद्ध इंग्लैंड में मेहमान जोड़ियों द्वारा 7वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी में दूसरे स्थान पर आ गयी है। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्‍स और डैरेन सेमी है। उन्होंने सातवें विकेट के लिए 2012 में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 204 रन की साझेदारी निभाई थी। वहीं एंडी मैकब्रिन और मार्क अडायर के बीच हुई यह साझेदारी आयरलैंड की तरफ से किसी भी विकेट के लिए हमारी सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी है। 

Related Cricket News on Ollie pope