Richa ghosh
ऋचा घोष शीर्ष क्रम की अच्छी खिलाड़ी हो सकती हैं: अमोल मुजुमदार
T20 World Cup:
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस) दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से तीन रन से हार के बावजूद, भारत के मुख्य कोच अमोल मुजुमदार ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की भरपूर प्रशंसा की, जिन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 96 रन की पारी खेली। इस प्रारूप में सिर्फ दूसरी बार तीसरे नंबर पर।
ऋचा आमतौर पर वनडे और टी20 दोनों में अपने फिनिशिंग कौशल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला ने उन्हें एक नई भूमिका दी है - शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की, कुछ ऐसा जो उन्होंने पहले नहीं किया है। शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऋचा ने शुरुआत में सावधानी बरतते हुए 60 गेंदों में 37 रन बनाये।
Advertisement