Who is jitesh sharma wife
Advertisement
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर ने की सगाई, जानिए कौन बनेगी दुल्हनिया?
By
Shubham Yadav
August 10, 2024 • 13:05 PM View: 749
भारतीय क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सगाई कर ली है। अमरावती में जन्मे जितेश ने 9 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने शलाका मकेश्वर से अपनी सगाई का ऐलान किया। जितेश की सगाई वाली तस्वीरें देखकर हर फैन सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है।
अगर आप उनकी होने वाली पत्नी शलाका के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि वो इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि और आईटी क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। शलाका नागपुर की रहने वाली हैं और जितेश ने शलाका को भी पोस्ट में टैग किया है। तस्वीर में जोड़े को एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए देखा जा सकता है। ये घोषणा 9 अगस्त को की गई, लेकिन कैप्शन से पता चला कि जोड़े की सगाई पिछले दिन हुई थी।
Advertisement
Related Cricket News on Who is jitesh sharma wife
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement