Afghanistan's Rashid Khan picks up the fastest five-wicket haul of all time ()
11 मार्च, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे तेज 5 यां उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 18 वर्षीय राशिद ने सिर्फ 2 ओवरों में मात्र 3 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों सहित पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट (टी-20, वन डे औऱ टेस्ट) में सबसे तेज पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंजबाज उमर गुल के नाम था। गुल ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2.2 ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।