Advertisement

OMG: हर्षा भोगले ने लिया धोनी से बदला, ऐसा कर किया धोनी का अपमान

4 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2016 की बेस्ट टी- 20 टीम की घोषणा की है। अपने टी- 20 टीम में भोगले ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को चकित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड

Advertisement
OMG: हर्षा भोगले ने लिया धोनी से बदला, ऐसा कर किया धोनी का अपमान
OMG: हर्षा भोगले ने लिया धोनी से बदला, ऐसा कर किया धोनी का अपमान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2017 • 07:25 PM

4 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2016 की बेस्ट टी- 20 टीम की घोषणा की है। अपने टी- 20 टीम में भोगले ने भारतीय क्रिकेट फैन्स को चकित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2017 • 07:25 PM

रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज हुअा अजीब ढंग से हिट विकेट: VIDEO

Trending

अपनी टीम में वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने को लेकर वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल 2016 में वॉर्नर ने जिस तरह से हैदराबाद टीम की कप्तानी की थी वो शानदार था। वॉर्नर टी 20 में कप्तानी करने को लेकर शानदार विकल्प है। इसके अलावा अपनी बेस्ट टी- 20 में भोगले ने साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है।

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस भारतीय स्पिन गेंदबाज को मिलेगी जगह..

क्रिकेट फैन्स को सबसे बड़ा झटका  ये लगा है कि धोनी को भोगले ने अपनी बेस्ट टी- 20 टीम के लायक नहीं माना है। भोगले ने विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने कि लए टीम में चुना है। इसके अलावा स्पिनर अश्विन भोगले की टीम में जगह बनानें में सफल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस तारीख को की जाएगी

हर्षा भोगले की टी20 XI:-

डेविड वार्नर (कप्तान ), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफ़िजूर रहमान, एडम ज़म्पा.  

Advertisement

TAGS
Advertisement