BREAKING: भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट 8 फरवरी के बजाय 9 फरवरी को होगा...
मुंबई, 15 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच फरवरी में खेले जाने वाले एक टेस्ट मैच की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट
मुंबई, 15 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच फरवरी में खेले जाने वाले एक टेस्ट मैच की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच अब नौ फरवरी से खेला जाएगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "यह टेस्ट मैच पहले आठ फरवरी (बुधवार) से शुरू होना था, लेकिन हमने सोचा कि इसे गुरुवार से शुरू करना सही रहेगा। इस कारण टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी भीड़ भी जमा रहेगी।" कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरते ही कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड से आगे निकले
बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे से 26 जनवरी को लौटेगी और फिर थोड़े समय के आराम के बाद एक फरवरी को भारत के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम के साथ नौ फरवरी को खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश की टीम हैदराबाद में इंडिया-ए टीम के साथ तीन फरवरी से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। VIDEO: धोनी का फिर से दिखा कमाल, जेसन रॉय को स्टंप कर भेजा पवेलियन
Trending