Advertisement

मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी धमकी, भारत करेगा क्लीन स्विप

चेन्नई, 5 फरवरी | भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का मानना है कि मेजबान टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली श्रृंखला में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पर पर भारी पड़ेगी। विजय ने हाल ही में कंधे

Advertisement
मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी धमकी, भारत करेगा क्लीन स्विप
मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी धमकी, भारत करेगा क्लीन स्विप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2017 • 10:50 PM

चेन्नई, 5 फरवरी | भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का मानना है कि मेजबान टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली श्रृंखला में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पर पर भारी पड़ेगी। विजय ने हाल ही में कंधे की चोट से वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में हुई श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था।

विजय चोट से उबरकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं और बांग्लादेश के खिलाफ नौ फरवरी से हैदराबाद में शुरू हो रहे इकलौते टेस्ट मैच में टीम में चुने गए हैं। विजय ने अंतर-राज्यीय टी-20 टूर्नामेंट के साउथ जोन ग्रुप में केरल के खिलाफ हुए मैच के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, "ऐसा लगता है कि आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ नई रणनीति अपनाई है, क्योंकि उनकी टीम में इस बार कई स्पिन गेंदबाजों को रखा गया है।" VIDEO: इस युवा बल्लेबाज ने जड़ा चकित करने वाला छ्क्का, के एल राहुल से भी लंबा छक्का जमाया

उन्होंने कहा, "हमें सिर्फ अपनी तैयारी पर ध्यान देना है। आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है लेकिन पिछले तीन साल से हमने शानदार क्रिकेट खेली है। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ हम मैदान पर हावी रहेंगे। हमारी कोशिश 4-0 से श्रृंखला अपने नाम करने की होगी।" विजय ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टार्क ने 2014-2015 की श्रृंखला में विजय को दो बार अपना शिकार बनाया था।

विजय ने कहा, "मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस बार अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अपने खेल को सुधारने के लिए मैं और मेहनत कर रहा हूं।" पिछले कुछ मैचों से भारत की सलामी जोड़ियां चोट से जूझती नजर आई हैं और भारत को लगातार सलामी जोड़ी को लेकर बदलाव करना पड़ा है। इस पर विजय ने कहा कि चोट को आप टाल नहीं सकते खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर मेहनत कर सकते हैं, उनके हाथ में यही है।

उन्होंने कहा, "निश्चित ही यह अहम भूमिका अदा करती है, लेकिन चोट को टाला नहीं जा सकता। लोकेश राहुल का चोटिल होकर बाहर होना हमारे लिए बुरी खबर थी। इसके बाद मुझे भी चोट लग गई। हम सिर्फ ईमानदारी से फिटनेस पर मेहनत कर वापसी की कोशिश कर सकते हैं।" भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2017 • 10:50 PM

जब भगवान और सहवाग ने ट्विटर पर इस तरह से की मस्ती

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement