Advertisement

इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ बड़ा उलट- फेर

12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों

Advertisement
इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरकअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ
इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरकअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 12, 2016 • 04:20 PM

12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3- 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 12, 2016 • 04:20 PM

VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार

Trending

चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास लिख दिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम ने 116 मैच खेली है जिसमें भारत को 24 टेस्ट मैच में जीत का स्वाद मिला है।इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 टेस्ट मैच में 24 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत की टीम लगातार 5वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई है।

रिकॉर्डतोड़ अश्विन ने महान कपिल देव को छोड़ा पीछे, अब भज्जी निशाने पर

इंग्लैंड कप्तान एलेस्टिर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 24वां टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 58 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा कुक ने पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल आथर्टन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। माइकल आथर्टन की कप्तानी में भी इंग्लैंड की टीम को 54 टेस्ट मैच में 21 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ये है वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखकर आहें भरेगें आप

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह केवल तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम को 400 या उससे ज्यादा रन पहली पारी में बनानें के बाद एक पारी की हार झेलनी पड़ी हो। इससे पहले 1930 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को एक पारी से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं साल 2011 में कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच मे इंग्लैंड को ऐसी ही हार झेलनी पड़ी थी।  VIDEO: देखिए कैसे बेन स्टोक्स को हताश कर अश्विन ने किया आउट

Advertisement

TAGS
Advertisement