Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज

1 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति बुधवार (2 नवंबर) को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हेडक्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 01, 2016 • 17:33 PM
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज ()
Advertisement

1 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति बुधवार (2 नवंबर) को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हेडक्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान करेगी।

रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने के बाद युवराज करेगें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी

भारत ने हाल ही में संपन्न सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है। जिसके बाद चयनकर्ता इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तेंज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है जो चिकनगुनिया के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। वहीं दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले गौतम गंभीर को लेकर भी चर्चा हो सकती है। गंभीर ने इंदौर में भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था। और हाल ही में दिल्ली की तरफ से ओड़िशा के खिलाफ आखिरी रणजी मैच में भी 147 रन बनाए थे। केएल राहुल और शिखर धवन चोटिल होने के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं और उनकी मैच फिटनेस साबित नहीं हुई है।

Trending


खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास

कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में राहुल की मांसपेशियों मे खिचाव आ गया था। वहीं धवन दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टखने की चोट से झूझ रहे हैं। इन तीनों के फिट होने को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। ऐसे में उनके चुने जाने को लेकर संशय बना हुआ है। पहले टेस्ट मैच के लिये राजकोट रवाना होने से टीम इंडिया क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में केवल 5 नवंबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम पहला टेस्ट मैच, राजकोट, 9-13 नवंबर

दूसरा टेस्ट मैच, विशाखापत्तनम, 17 -21 नवंबर

तीसरा टेस्ट मैच, मोहाली, 26-30 नवंबर

चौथा टेस्ट मैच, मुंबई, 8-12 दिसंबर

पांचवा टेस्ट मैच, चेन्नई, 16-20 दिसंबर

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS