शतक जमाते ही केन विलियमसन ने रचा वनडे क्रिकेट का यह बड़ा कारनामा ()
20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कमाल करते हुए वनडे करियर का 8वां शतक जमा दिया। लाइव स्कोर
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सीरीज में विलियमसन पर न्यूजीलैंड की टीम को काफी उम्मीद थी। लेकिन पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हार के बाद दूसरे वनडे में केन विलियमसन ने आज भारत के गेंदबाजों का जमकर सामना किया और अपने शतकीय पारी में कुल 13 चौके और 1 छक्के जमाए।
टॉम लैथम ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ इस सीरीज में किया ये नायाब करिश्मा
शतक जमाते ही केन विलियमसन न्यूजीलैंड के तरफ से सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 8 शतक पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी जमाया है।