Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण,प्रबल दावेदारों में से एक : राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया है। द्रविड़ ने वर्ल्ड कप पर आधारित

Advertisement
Rahul Dravid
Rahul Dravid ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:30 PM

नई दिल्ली, 28 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया है। द्रविड़ ने वर्ल्ड कप पर आधारित  विशेष शो ‘ कंटेंडर्स’ में कहा, ‘‘ उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है लिहाजा मुझे ऐसा लगता है कि वे प्रबल दावेदारों में से होंगे।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:30 PM

द्रविड़ का मानना है कि घरेलू मैदान पर खेलने से न्यूजीलैंड पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड बहुत छोटा देश है और क्रिकेट प्रेमियों को अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी लेकिन वे सीधे खिताब जीतने की बात नहीं करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर उतना दबाव नहीं होगा।’’

Trending


ये भी पढ़ें : बीसीसीआई द्विपक्षीय बातचीत से विवाद हल करे : डब्ल्यूसीबी


द्रविड़ का मानना है कि ब्रेंडन मैकुलम एक प्रेरणादायी कप्तान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ दबाव में आपको कुशल रणनीतिकार की जरूरत होती है और ब्रेंडन इसमें माहिर हैं। उसे इसका अनुभव है।’’ श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज केन विलियमसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी अच्छे शाट्स खेलता और जोखिम लिये बिना तेजी से रन बना सकता है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है।’’

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement