Advertisement

इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग

30 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मिली अविश्वसनीय हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने इसके लिए खराब अपांयरिंग को दोषी ठहराया है।  मॉर्गन ने जो रूट के विकेट

Advertisement
इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग
इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2017 • 09:40 AM

30 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मिली अविश्वसनीय हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने इसके लिए खराब अपांयरिंग को दोषी ठहराया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2017 • 09:40 AM

मॉर्गन ने जो रूट के विकेट को लेकर अंपायर (शमशुद्दीन) के फैसले पर निराश व्यक्त की। दरअसल अंपायर ने मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर LBW आउट दिया था। लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चला कि बॉल बैट से लगकर पैड से टकराई है।

Trending

मॉर्गन के अनुसार रूट का विकेट ही मुकाबले को भारत के पक्ष में लेकर गया। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी से टी-20 फॉर्मेट में भी डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) लाने पर विचार करने की मांग की है।

OMG: जीत के बाद सहवाग ने दिया नेहरा और बुमराह को नया नाम

फैसले पर नाराजगी जताते हुए मॉर्गन ने कहा “ मुझे नहीं लगता है कि कोहली पर अंपायर के फैसले से हमें इतना नुकसान हुआ, क्योंकि उस समय हम शानदार स्थिति थे। लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर लिए गए फैसले से हमें काफी नुकसान हुआ जिससे मैच विपक्षी टीम के पक्ष में गया औऱ अंत में ये हमारे लिए काफी महंगा साबित हुआ। अगर वर्ल्ड टी-20 के किसी बड़े मुकाबले में ऐसा हुआ होता तो आप इस फैसले से नाराज होते।  टी20 फॉर्मेट में भी डीआरएस का इस्तेमाल किए जाने पर विचार करना जरूरी है। अंपायर भी इंसान हैं, उनसे भी गलती है सकती है।“

ये भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने बनाया टी- 20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड

हम आपको बता दें कि 20वें ओवर में लिए गलत फैसले के अलावा अंपायर शमशुद्दीन ने मैच की पहली पारी में भी एक गलत फैसला लिया था। पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने LBW की अपील की थी। जिसे अंपायर शमशुद्दीन ने नकार दिया था, लेकिन रिप्ले के मुताबिक बॉल सीधा जाकर विकेटों पर लग रही थी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement