इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग ()
30 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मिली अविश्वसनीय हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने इसके लिए खराब अपांयरिंग को दोषी ठहराया है।
मॉर्गन ने जो रूट के विकेट को लेकर अंपायर (शमशुद्दीन) के फैसले पर निराश व्यक्त की। दरअसल अंपायर ने मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर LBW आउट दिया था। लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चला कि बॉल बैट से लगकर पैड से टकराई है।
मॉर्गन के अनुसार रूट का विकेट ही मुकाबले को भारत के पक्ष में लेकर गया। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी से टी-20 फॉर्मेट में भी डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) लाने पर विचार करने की मांग की है।