Advertisement

IPL 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम और शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का खुमार क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। 20 फरवरी को बेंग्लुरू में खिलाड़ियों की निलामी की गई। 8 टीमों ने 91 करोड़ रुपए खर्च करके कुल 66 खिलाड़ियों के साथ करार किया। इंग्लैंड के क्रिकेटर

Advertisement
आईपीएल
आईपीएल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 06:06 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का खुमार क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। 20 फरवरी को बेंग्लुरू में खिलाड़ियों की निलामी की गई। 8 टीमों ने 91 करोड़ रुपए खर्च करके कुल 66 खिलाड़ियों के साथ करार किया। इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे बिके। 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के 10वें सीजन का भव्य शुभारम्भ हो जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। एक नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम और मैच कार्यक्रम पर ► IPL 2017 में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम और शेड्यूल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 06:06 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, स्टूअर्ट बिन्नी, सैम्युअल बद्री, ट्राविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्ला, केएल राहुल, अवेश खान, तबरेज शम्सी, एडम मिलने, सरफराज खान, एस. अरविंद, केदार जाधव, शेन वॉटसन, टायमल मिल्स, पवन नेगी, अनिकेत चौधरी, बिली स्टैनलेक, प्रवीण दुबे।

Trending

आगे की स्लाइड में जाने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पूरा मैच कार्यक्रम ►

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पूरा मैच कार्यक्रम

मैच 1, अप्रैल 5 (बुधवार): - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 2, अप्रैल 8 (शनिवार)  - बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 3, अप्रैल 10 (सोमवार) - बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, वेन्यू - Indore, समय - 8 PM

मैच 4, अप्रैल 14 (शुक्रवार)  - बनाम मुंबई इंडियंस, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 4 PM

मैच 5, अप्रैल 16 (रविवार)  - बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्सs, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 6, अप्रैल 18 (मंगलवार) - बनाम गुजरात लायंस, वेन्यू - राजकोट, समय - 8 PM

मैच 7, अप्रैल 23 (रविवार)  - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वेन्यू - कोलकाता, समय - 8 PM

मैच 8, अप्रैल 25 (मंगलवार)  - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 9, अप्रैल 27 (गुरूवार)  - बनाम गुजरात लायंस, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 10, अप्रैल 29 (शनिवार)  - बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्सs, वेन्यू - पुणे, समय - 4 PM

मैच 11, मई 1 (सोमवार) - बनाम मुंबई इंडियंस, वेन्यू - मुंबई, समय - 4 PM

मैच 12, मई 5 (शुक्रवार) - बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 13 , मई 7 (रविवार) - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 4 PM

मैच 14, मई 14 (रविवार)  - बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, वेन्यू - दिल्ली, समय - 8 PM IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement