वीरेंद्र सहवाग और उनके बेटे इमेज ()
जनवरी 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले कप्तानी से संन्यास लेकर सभी को चकित कर दिया। देश भर में फैले धोनी फैंस के लिए ये पल बेहद ही भावनात्मक था। संन्यास लेने के कुछ दिनों तक माही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्रेंड करते रहे। माही के फैंस ने उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को मिली तमाम उपलब्धियों को फोटो के जरीए ट्वीट करते रहे। विराट कोहली का खुलासा, IPL में इसलिए नहीं खरीदे जाते इंग्लैंड के खिलाड़ी
कटक वनडे में जब धोनी शानदार खेल दिखा रहे थे तब फैंस के जुबान पर एक ही बात थी “माही मार रहा है”।
