BREAKING: विराट कोहली के कप्तान बनते हुए भारतीय टीम के लिए हुआ ये बड़ा बदलाव
12 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। 6 जनवरी को धोनी ने वनडे और टी- 20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान बना दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भारत
12 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। 6 जनवरी को धोनी ने वनडे और टी- 20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान बना दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भारत का यह दिग्गज दिखा रहा है कमाल, धमाकेदार पारी
Trending
कोहली के कप्तान बनते ही भारतीय टीम में कई बदलाव हुए। पहले तो युवराज सिंह की टीम मे वापसी हुई तो आशिष नेहरा भी टी में जगह बनानें में सफल रहे।
कोहली के कप्तान बनते ही हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए क्लिक करके►
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नई जर्सी लांच की गई है। लांच के मौके पर नाइक ने नए टैग लाइन “ BELIEVE YOURSELF” के साथ टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लांच की।
कुमार संगाकारा,विवियन रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की निगाहें
नाइक ने भारतीय महिला और पुरूष दोनों टीम के लिए जर्सी डिजाइन की और साथ ही एक नए टैग लाइन के साथ भारतीय टीम अब मैदान पर नाइक की यह जर्सी पहन कर विरोधी टीमों के खिलाफ जंग लड़ेगी।
आगे जाने कोहली और धोनी ने इस मौके पर क्या कहा►
पूर्व कप्तान धोनी ने इस मौके पर बताया कि “ भारतीय टीम को ऐसे जर्सी की दरकार थी। नए डिजाइन ‘जीरो डिस्ट्रेक्शन’ के साथ बनाए गए इस जर्सी से खिलाड़ियों को अब गर्मी में ठंड का एहसास होगी जो हमारे लिए मैदान पर काफी मददगार साबित होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिला यह नया कोच
नए कप्तान कोहली ने जर्सी लॉन्चिंग के मौके पर नई जर्सी को लेकर काफी खुश दिखे और साथ जर्सी पर तिरंगा के रंगों को देखकर कोहली बेहद जोश में भी नजर आएष कोहली ने बताया कि” क्रिकेट ने ही मुझे सब कुछ सिखाया है और क्रिकेट यहां तक पहुंचाया है। खुद पर विश्वास रखना बेहद जरूरी है , यह जर्सी और इसपर लगे तिरंगा के रंग हमे हर पल मैदान पर संघर्ष करते हुए ललकारता रहेगा।
Redefine the Game. Define Your Future.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2017
Introducing the new national ODI team jersey. In stores now. pic.twitter.com/DotMYjksKN