VIDEO: मोहम्मद शमी ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर किया था जो रूट को आउट, रूट रह गए थे हैरान
22 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया। भारत की जीत का श्रेय कोहली ने भले ही बल्लेबाजों को दिया लेकिन भारत के गेंदबाज ने समय रहते इंग्लैंड की टीम को
22 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया। भारत की जीत का श्रेय कोहली ने भले ही बल्लेबाजों को दिया लेकिन भारत के गेंदबाज ने समय रहते इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट किया जिसके कारण भी भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत मिली। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारत के स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट इंग्लैंड की दूसरी पारी में चटकाए तो वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किया। इस 2 विकेट में मोहम्मद शमी के नाम जो रूट जैसे बेहतरीन बल्लेबाज का शिकार भी बनाया। गंभीर के बाद एक और महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर..
Trending
जो रूट को आउट करना पांचवें दिन भारत के लिए निर्णायक साबित हुआ। क्योंकि रूट अपनी बल्लेबाजी के दौरान पूरे लय में दिखाई पड़ रहे थे। भारत के स्पिन गेंदबाज हो या फिर तेज गेंदबाज सभी गेंदबाजों के खिलाफ रूट धैर्य से खेल रहे थे। कोहली के बॉल टेंपरिंग को लेकर आईसीसी ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला: BREAKING
एक समय ऐसा लगने लगा था कि शायद रूट के रहते भारत यह टेस्ट मैच नहीं जीत सकता है। बॉल टेम्परिंग में कोहली का नाम सामने आया, इस वीडियो के वायरल होने से मचा हड़कंप
रूट को मोहम्मद शमी ने अपनी खास रणनीति का शिकार बनाया और एलबीडब्लू आउट कर भारत की जीत पक्की की। जो रूट ने 107 गेंद का सामना करते हुए 25 रन बनाए थे।
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1- 0 से आगे हो गया है। वार्न, पीटरसन और स्लेटर पर लगा जुर्माना, सड़क पर की ऐसी हरकत
यहां देखिए कैसे रूट को मोहम्मद शमी ने अपने खास गेंद से आउट कर भारत की जीत का रास्ता साफ किया था।
Root pic.twitter.com/x3dcvNx4Pj
— Mahendra Singh Dhoni (@cricketworms) November 21, 2016