Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज और रैना रचेंगे इतिहास, भारत में आज पहली बार होगा गुलाबी गेंद क्रिकेट

23 अगस्त,ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट में आज एक नया इतिहास रचा जाएगा जब पहली बार गुलाबी गेंद से दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दुधिया रोशन में खेला जाएगा।  ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में आज युवराज सिंह की इंडिया

Advertisement
युवराज और रैना रचेंगे इतिहास, भारत में आज पहली बार होगा गुलाबी गेंद क्रिकेट
युवराज और रैना रचेंगे इतिहास, भारत में आज पहली बार होगा गुलाबी गेंद क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2016 • 02:07 PM

23 अगस्त,ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट में आज एक नया इतिहास रचा जाएगा जब पहली बार गुलाबी गेंद से दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दुधिया रोशन में खेला जाएगा।  ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में आज युवराज सिंह की इंडिया रेड और सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन टीमें आमनें सामनें होंगी और पहली बार इस टूर्नामेंट का कोई मुकाबला डे-नाइट खेला जाएगा।  ये भी पढ़ें:  विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2016 • 02:07 PM

इस टूर्नामेंट की सफलता ही भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच का भविष्य तय करेगी। ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

Trending

हालांकि टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से इस टूर्नामेंट की चमक थोड़ी कम जरूर पड़ेगी लेकिन आने वाले भविष्य के कई सितारे इस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चल रही ए टीमों की सीरीज में व्यस्त है।  ये भी पढ़ें: विराट कोहली के करियर पर लगा बदनुमा दाग, किसी कप्तान ने ऐसा नहीं किया

टीमें:

इंडिया ग्रीन : रॉबिन उथप्पा , जलज सक्सेना, अंबाती रायुडू , इयान देव सिंह , रोहन प्रेम , सुरेश रैना (कप्तान), पार्थिव पटेल , हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल , अशोक डिंडा , संदीप शर्मा , अंकित राजपूत , रजत पालीवाल , जसप्रीत बुमराह , मुरली विजय

इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद , श्रीकर भरत , सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह मान , युवराज सिंह (कप्तान), अंकुश बैंस , अरुण कार्तिक , अक्षय वाखरे , कुलदीप यादव , नाथू सिंह, अनुरीत सिंह , ईश्वर पांडे , नीतीश राणा, मुरुगन अश्विन, अभिमन्यु मिथुन

Advertisement

TAGS
Advertisement