क्रिकेटर मोहम्मद शमी का "स्वीट लव"

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:24 IST
()

2 मई (दिल्ली) : वैसे क्रिकेटर्स हमेशा ही अपनी लव लाइफ को लोगों से छुपाने की कोशिश करते हैं लेकिन टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी इस मामले में और क्रिकेटर्स से थोड़े अलग है। 

मोहम्मद शमी ने अपने प्यार की तस्वीरों को लोगों के साथ शेयर किया है। शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो फोटों शेयर करी हैं औऱ इन दोनों फोटो पर लिखा है “माई स्वीट लव इन दुबई ” ।हाल ही में दुबई में आईपीएल 7 का पहला चरण हुआ है।     

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें