कोहली ने युवराज की फार्म में वापसी को सराहा

Updated: Fri, Feb 06 2015 08:07 IST

बेंगलूर, 14 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के लिये युवराज सिंह द्वारा कल यहां गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना एक सुखद दृश्य था और उन्होंने अपने साथी के आलोचकों की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों का करियर खत्म लिखने से बचना चाहिए।

युवराज ने पिछले दो आइपीएल मैचों में लगातार दो अर्धशतक जडकर अपनी शानदार फार्म का नजारा पेश किया, इससे पहले उनकी खराब फार्म की काफी आलोचना की गयी थी। ढाका में विश्व ट्वेंटी-ट्वेंटी के फाइनल में श्रीलंका से भारतीय टीम को मिली हार के बाद उनकी काफी आलोचना की गयी क्योंकि वह भारतीय पारी के अंतिम ओवरों में 21 गेंद में केवल 11 रन ही जोड सके थे।

बीती रात उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी पारी में नौ छक्के जडे जिससे रायल चैलेंजर्स की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. कोहली ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं खुश हूं कि युवराज सिंह अडिग रहे. काफी लोगों ने उनका करियर खत्म लिख दिया था जो मुझे लगता कि किसी भी क्रिकेटर के लिये ऐसा नहीं लिखा जाना चाहिए क्योंकि हम नहीं जानते कि कौन कब वापसी कर सकता है. कोहली ने कहा कि लोगों को युवराज का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह भारत की विश्व कप जीत में काफी अहम योगदान कर चुके हैं।

कप्तान कोहली ने कहा कि भारत के लिये युवराज विश्व स्तरीय खिलाडी हैं। उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अकेले दम पर हमें दो विश्व कप दिलाये हैं। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये अहम क्षणों में उनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मुझे काफी खुशी होती है। कोहली बेंगलूर की टीम के अन्य खिलाडियों के योगदान से भी खुश थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें