दिल्ली बिगड़ना चाहेगी राजस्थान का खेल
15 मई (अहमदाबाद) । आईपीएल से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आज राजस्थान का खेल बिगाड़कर अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी वहीं राजस्थान अपनी प्लेऑफ की राह और आसान करना चाहेगी। राजस्थान 10 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर 3 पर है और दिल्ली की टीम 10 मैचों में 8 हार के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 8 नंबर पर है। इस सीजन अब तक इंडिया में हुए मैचों में दिल्ली को जीत हासिल नहीं हुई है। दिल्ली ने इंडिया में खेले गए अपने पांचों मैच हारे हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी संतुलित है और उसने पिछले मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है। पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की है। चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन कुछ विकेट गिरने के बाद पूरा मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया था। अंजिक्य रहाणे, करूण नायर , संजू सैमसन और शेन वॉटसन अच्छी लय में है औऱ अंत में स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉल्कनर भी अच्छी बैटिंग करते है। स्टुअर्ट बिन्नी को आज के मैच में बॉल औऱ बैट दोनों से कमाल दिखाना होगा। गेंदबाजी में जेम्स फॉल्कनर, रजत भाटिया और प्रवीण तांबे ने पिछले मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है।
महंगे खिलाड़ियों से सजी दिल्ली की टीम के बड़े नाम अभी तक के आईपीएल मे फेल रहे हैं। मुरली विजय, केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। ये सभी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी जे पी डुमिनी और केदार जाधव पर टिकी हुई है जो पिछले मुकाबले में भी टीम को जीत के करीब तक लेकर गए थे। दिल्ली की गेंदबाज भी फेल रहे हैं, टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी विकेट नहीं ले पा रहे है। नदीम औऱ राहुल शुक्ला जैसे गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम साबित हुए हैं।
सौरभ शर्मा