धोनी ने हार का ठीकरा स्पिनरों पर फोडा

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

कटक, 08 मई (हि.स.)। पंजाब के हाथों मिली करारी हार से निराश चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार का जिम्मेदार अपने स्पिन गेंदबाजों को बताया। धोनी ने कहा कि मैक्सवेल ने बेजोड़ बल्लेबाजी की और अन्य बल्लेबाजों ने उनका अच्छा साथ निभाया। हम उस समय मैच हार गए जब हमारे स्पिनर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने उन पर काफी रन बटोरे। धोनी ने कहा कि पहले 10 ओवर में वे सिर्फ 70 रन बना पाए थे जबकि अगले 10 में मैक्सवेल उन्हें 40 ओवर के बराबर के स्कोर तक ले गया।

मैक्सवेल के रिवर्स स्लाग पर धोनी ने कहा कि आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपके अंदर बेहतरीन प्रतिभा होनी चाहिए। वह सहवाग या तेंदुलकर की तरह बाकी लोगों से अलग है। वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा है।

गौरतलब है कि कल चेन्नई पंजाब के हाथों 44 रनों से हार गया था। पंजाब की टीम ने अंतिम 10 ओवर में 162 रन जोड़ने में सफल रही। इस दौरान सुपरकिंग्स के स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन और दो ओवर में क्रमश: 37 और 38 रन लुटाए। पंजाब की ओर ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 38 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली और डेविड मिलर (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें