नए आईपीएल जांच पैनल का नेतृत्व करेंगे मुद्गल

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

16 मई (दिल्ली) । सुप्रीम कोर्ट ने आज आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के पूर्व जज मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में नए जांच पैनल का गठन किया। इससे पहले भी मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ही इस मामले की जांच की थी। इस जांच पैनल में एल नागेश्वर राव और निलय दत्ता भी उनके साथ होंगे। ये दोनों पहली कमेटी में भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी से बंद लिफाफे में अगस्त के अंत तक जवाब सौंपने को कहा है। 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व सीनियर आईपीएस ऑफिसर बीबी मिश्रा को इस जांच कमेटी की सहायता के लिए नियुक्त किया गया। इस कमेटी को गिरफ्तारी के अलावा सभी पावर दी गई है। कमेटी को उपयुक्त दस्तावेज और रिकॉर्डिंग सबूतों की तलाशी और जब्ती का अधिकार भी दिया गया है। मुंबई,चेन्नई औऱ दिल्ली से एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी जांच में पैनल की मदद करेंगे। जांच कमेटी द्वारा इसकी मांग की गई थी । इस जांच पैनल में एक प्रख्यात और ईमानदार पूर्व क्रिकेटर को भी शामिल किया जाएगा जिसे नई कमेटी द्वारा खुद चुना जाएगा। इस जांच पैनल में शामिल लोगों को काम के दिन के लिए 1 लाख रूपए प्रति दिन मुआवजा दिया जाएगा ये सारा खर्चा बीसीसीआई द्वारा उठाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव अगले आदेश तक उनकी संबंधित अंतरिम भूमिकाओं को जारी रखेंगे

इससे पहले मुद्गल कमेटी ने फिक्सिंग मामले की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिर्पोट सौंपी थी। इस रिर्पोट में एन श्रीनिवासन सहित 13 लोगों का नाम शामिल था।  

Cricketnmore Team

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें