न्यूजीलैंड में फिक्सिंग पर होगी 7 साल की सजा

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

07 मई (दिल्ली ) ।ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर 2015 के वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा न्यूजीलैंड मैच फिक्सिंग को एक विशेष अपराध बनाएगा। इसके तहत मैच फिक्सिंग में लिप्त होने वाले खिलाड़ी को 7 साल तक की सजा हो सकती है। इससे खेल से भ्रष्टाचार दूर रहेगा और खिलाड़ी इसमें लिप्त होने से बचेंगे।  

मैच फिक्सिंग को विशेष अपराध बनाने का एलान करने के बाद न्यूजीलैंड के खेल मंत्री मुर्रे मैककुली ने कहा कि पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल अपराधियों ने एक स्पोर्ट्स कोड बना लिया है जिससे वह खेल में सट्टेबाजी कर गैर कानूनी तरीके से लाभ उठा सकें। मैच फिक्सिंग की गतिविधियों में खिलाड़ी शामिल होते हैं और इससे खेल की छवि खराब होती है।    
  
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के अलावा अंडर 20 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करने वाला है और इन दोनों खेलों में फिक्सिंग होने का खतरा है। न्यूजीलैंड चाहता हैं कि इन दोनों स्पोर्ट्स इवेंट से पहले वह फिक्सिंग को लेकर सजा उपलब्ध हो। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें