प्लेआफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा कोलकाता
नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.) । लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर सफलता के घोडे पर सवार कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेन पर कल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा। संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुए टूर्नामेंट का आखिरी चरण आरंभ हो चुका है और ऐसे में केकेआर को घरेलू हालात में खेलने का फायदा मिलेगा। केकेआर के आक्रमण का दारोमदार चालाक फिरकी गेंदबाज सुनील नारायण पर होगा जो किफायती गेंदबाजी के साथ 15 विकेट ले चुके हैं।
उसके अलावा आक्रामक बल्लेबाज राबिन उथप्पा भी फार्म में लौट आये हैं। उथप्पा ने भारतीय चरण में छह मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 54–16 की औसत से रन बनाये हैं। वह 11 मैचों में 422 रन बना चुके हैं जिसमें से 325 रन भारत में बने हैं। कप्तान गंभीर ने भी रन बनाने शुरू कर दिये हैं। हैदराबाद के खिलाफ कल के मैच में मिली सात विकेट से जीत में रियान टेन डोइशे और मैच विनर युसूफ पठान की नाबाद पारियों से भी केकेआर खेमे ने राहत महसूस की होगी। युसूफ ने 27 गेंद में 38 रन बनाये जबकि डोइशे ने आखिरी ओवर में एक छक्का और चौका लगाकर 10 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील