बेंगलुरू के हाथों मिली हार का कारण धीमी पिच-फ्लेमिंग

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

रांची, 19 मई (हि.स.)। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बेंगलुरू के हाथों पांच विकेट से मिली हार का कारण धीमी पिच को बताया। फ्लेमिंग ने कहा कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान की धीमी पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन हो रहा था और आज उनकी टीम की पराजय का एक बड़ा कारण यही रहा।
फ्लेमिंग ने कहा कि मैच कम स्कोर वाला था लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम मैच जीतेगी। एक सवाल के जवाब में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम के लिए सुरेश रैना ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की। रैना ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें