मिडल ओवरों में धीमी बैटिंग से हारी टीम-बांगर
मोहाली, 22 मई (हि.स.)। बुधवार शाम खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन से मिली करारी हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने कहा कि खेल के मध्य ओवरों में टीम का खराब प्रदर्शन ही हार कारण बना। विदित हो कि पंजाब बुधवार को हुए मुकाबले में 20 ओवरों में कुल 157 रन ही बना सकी थी, जिसे मुंबई ने बिना किसी मुश्किल के तीन विकेट पर बना लिया और सात विकेट से जीत हासिल कर ली। मुकाबले में मुंबई की ओर से ओपनर सिमंस ने ताबड़तोड़ 60 गेंदों पर 100 रन बनाए।
आइपीएल सीजन-7 के जीत के सिलसिले को बरकरार रखने में नाकामयाब रहने वाली पंजाब अब भी अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। पंजाब ने अबतक टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें उसको 9 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब के ओपनरों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पहले दस ओवरों में 90 के करीब रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहे शॉन मार्स ने 30 रनों की पारी खेली।
अच्छी शुरुआत के बाद भी पंजाब के बल्लेबाज उसे बड़े स्कोर में परिवर्तित करने में असफल रहे। इसका सीधा कारण है कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के विकेटों का तेजी से पतन होना। कोच बांगर ने विरोधी टीम की जीत का श्रेय बल्लेबाज सिमंस को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप