मोदी बने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गए हैं। आरसीए ने मंगलवार को चुनाव के नतीजें घोषित किए। मोदी को कुल 33 में से 24 वोट मिले हैं। सुरेन्द्र तिवाड़ी सचिव और महमूब अबादी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

आरसीए का चुनाव पिछले साल 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के दो सेवानिवृत न्यायाधीशों एनएम कासनीवाल और एसपी पाठक की निगरानी में हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिल आर दवे की पीठ ने 30 अप्रेल को एक आदेश दिया था। इसमें कोर्ट द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी को सीलबंद बैलेट बॉक्स खोलने और 6 मई को नतीजे घोषित करने का निर्देश दिया था।
ललित मोदी पर आईपीएल में वित्तीय गड़बडियां और अनुशासहीनता के आरोप है। इन आरोपों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर 2013 में मोदी पर प्रतिबंध लगा दिया था। मोदी इस वक्त लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। मोदी को बीसीसीआई के निलंबित अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन का धुर विरोधी माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट को चुनौती देने की अनुमति दी थी।
 

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा था कि चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद वह नियमों के मुताबिक ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। ललित मोदी ने आरसीए का चुनाव जीत लिया है। ऎसे में बीसीसीआई आरसीए के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।
 

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें