रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय हासिल करना चाहेंगे सनराइजर्स
8 मई ( दिल्ली/अहमदाबाद ) । पॉइंट टेबल में नंबर 7 पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय हासिल करने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से केवल 2 मैचों में जीत मिली है। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की जीत हासिल की थी और उससे पहले 2013 आईपीएल के एलमिनेटर राउंड में भी राजस्थान ने हैदराबाद को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।
राजस्थान की टीम में ज्यादा बड़े नाम नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी उसने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराया था। अंजिक्य रहाणे, करूण नायर, संजू सैमसन और कप्तान शेन वॉटसन अच्छी फॉम में हैं। सभी ने पिछले मैचों में अच्छी बैटिंग की है। बॉलिंग में स्पिनर प्रवीण तांबे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होनें इस आईपीएल में पहली हैट्रिक भी ली थी। बैट के साथ-साथ वॉटसन ने बॉल से भी कमाल दिखाया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के बैट्समैन लगातार अच्छा खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। ज्यादातर मैचों में टीम का स्कोर केवल एक ही बल्लेबाज पर निर्भर रह जाता है। पिछले मैच में नाकाम रहे आरोन फिंच को आज के मैच में अच्छी शुरूआत देने होगी और कप्तान शिखर धवन को बड़ी पारी खेलकर उनका साथ निभाना होगा। डेविड वॉर्नर ने आऱसीबी के खिलाफ थी उन्हें वैसी ही खेल राजस्थान के खिलाफ दिखाना होगा। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेल रहे डैरेन सैमी पिछले मैचों में बॉल और बैट दोनों से ही अच्छा खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। इरफान पठान को भी आज के मैच में ऑलराउंड खेल दिखाना होगा। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक अच्छी बॉलिंग की है, पर स्टेन गन के नाम से मशहूर डेल स्टेन अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।
टीमें:
हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), आरोन फिंच, डेविड वार्नर, लोकेश राहुल, डैरेन सैमी, इरफान पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, डेल स्टेन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ब्रेंडन टेलर, अमित मिश्रा, मोइसिस हेनरिक्स, वेणुगोपाल राव, जेसन होल्डर, श्रीकांत अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, अमित पॉनिकर, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद
राजस्थान: करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शेन वॉटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीवन स्मिथ, रजत भाटिया, जेम्स फॉल्कनर, प्रवीण तांबे, टिम साउथी, राहुल तेवतिया, अंकुश बैंस, केवन कूपर, ब्रैड हॉज, इकबाल अब्दुल्ला, उनमुक्त चंद, अभिषेक नायर, बेन कटिंग, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अमित मिश्रा, दीपक हुड्डा, अंकित शर्मा