श्रीलंका ने पहले वनडे में आयरलैंड को 79 रनों से हराया

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:10 IST

डबलिन/नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। आयरलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका ने अजंता मेंडिस और सुरंगा लकमल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत 79 रन से जीत दर्ज कर दो मैचों की श्रृंखला में 1–0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम मेंडिस (27 रन पर तीन विकेट) और लकमल (29 रन पर तीन विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने 39–5 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। नुवान कुलशेखरा ने भी 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।

आयरलैंड की ओर से अनुभवी कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (37) और नील ओ ब्रायन (33) ही टिककर खेल पाए। इससे पहले श्रीलंका की टीम एक समय 135 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन निचले क्रम में कुलशेखरा ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा दिनेश चांदीमल (39), अशान प्रियंजन (31) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली। आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टेग सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें