हैदराबाद के खिलाफ जीत में योगदान देने से खुश हैं साहा
हैदराबाद, 15 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत पर खुशी जताते हुए पंजाब के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा कि वह हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम की जीत में योगदान देने से खुश हैं। साहा ने 54 रन की तेजतर्रार पारी खेली। साहा ने कहा कि हम पहले छह ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे। हमारा मानना था कि इससे बाद में मैक्सवेल, मिलर और जॉर्ज बैली के लिए आसानी होगी। हम कम से कम विकेट गंवाकर ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा किया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा विकेट था और मैंने अपने नैसर्गिक शॉट लगाकर बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया। हमने फैसला किया कि पहले छह ओवरों में हम जितनी भी बाउंड्री लगाएंगे उससे टीम को फायदा होगा।
दूसरी तरफ, हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में रणनीति के अनुरूप नहीं चल पायी। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन गेंदबाजी में हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाये। इससे हमने मैच गंवाया। हमने शुरू में ही मैक्सवेल को आउट कर दिया था लेकिन वह नोबॉल निकल गयी। उसके बाद उसने कुछ और छक्के जड़े। यदि वह नो बॉल नहीं होती तो स्थिति अलग हो सकती थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप