हमारी टीम के लिये 230 रन बनाने की जरूरत थी- धोनी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

रांची, 23 मई (हि.स.)। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें हार के कारणों को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा चूंकि नयी गेंद से उनके गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्हे बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत थी। धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों कल मिली छह विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें 230 रन के लक्ष्य की जरूरत थी क्योंकि नयी गेंद से हमारे गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे। उन्होंने कहा, हमें हार के कारणों को ठीक करना होगा क्योंकि हमने पिछले कुछ मैच आसानी से गंवा दिये हैं।

कप्तान धोनी ने कहा, आसान चीज प्रत्येक मैच में लक्ष्य का पीछा करना होगी। मैंने बल्लेबाजी करते हुए काफी गेंद लीं। मुझे लगता है कि 185 का स्कोर ठीक था लेकिन यह औसत से नीचे था। वहीं जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी को लगता है कि उन्हें सिर्फ मैच जीतने की जरूरत है और अन्य टीमों के परिणाम अपने हक में जाने की उम्मीद करनी होगी। सैमी ने कहा, ‘‘हम चुनौतियों से निपट रहे हैं और चीजों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं। अच्छी चीज है कि हमने पहले गेंदबाजी की।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें