हैमस्ट्रिंग की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उभरे हैं गेल
मुम्बई, 07 मई (हि.स.) । विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आज कहा कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से अभी पूरी तरह उबरे नहीं है जिसकी वजह से वह बंगलुरु के लिये आईपीएल के शुरूआती चार मैच नहीं खेल सके थे। गेल ने कहा किमैं अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुआ हूं। अभी भी दर्द है। गेल अभी तक तीन मैचों में 85 रन ही बना सके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के साथ पारी की शुरूआत का उन्हें पूरा आनंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि उसके साथ पारी की शुरूआत करना अच्छा लग रहा है। वह आक्रामक खिलाड़ी है और दूसरों पर से दबाव कम कर देता है। उसके होने से टीम को फायदा मिल रहा है।
गत चैम्पियंस मुंबई इंडियंस से कल 19 रन से हार के बारे में उन्होंने कहा कि पार्थिव और मेरा आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा।आरसीबी गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के बीच हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा होता रहता है।गेल ने कहा कियह काफी तनावपूर्ण मैच था और दोनों टीमें पूरे अंक लेना चाहती थी। क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। ऐसा पहली या आखिरी बार नहीं हुआ है।ऑस्ट्रेलियाई और कैरेबियाई खिलाड़ियों के बीच हाल ही में कई बार इस तरह की झड़प देखने को मिली है, इस बारे में पूछने पर गेल ने कहा कि आईपीएल ऐसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है क्योंकि टीमों में दोनों देशों के खिलाड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील