उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में रचा बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार टेस्ट में किया ये अनोखा कारनामा
27 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत जीत से केवल 87 रन दूर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में केवल 137 रन पर ऑल आउट हो गई। कंगारु टीम को दूसरी पारी में बेहद ही कम स्कोर पर ऑल आउट करने का पूरा श्रेय भारतीय तेज गेंदबाजों को जाता है।
VIDEO: रहाणे ने लपका स्लिप में टेस्ट क्रिकेट का सबसे लाजबाव कैच, खुद रह गए हैरान
खासकर उमेश यादव ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है वो शानदार रहा है। उमेश यादव ने केवल 10 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए । उमेश यादव की धार- धार गेंदबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियन ऊपरी क्रम पूरी तरह से चरमरा गया। उमेश यादव के अलावा भुवी ने 1 विकेट झटके तो साथ ही जडेजा और अश्विन ने 3- 3 विकेट चटकाए।
उमेश यादव ने टेस्ट करियर में रचा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार कर पाए ऐसा..►
उमेश यादव ने धर्मशाला टेस्ट मैच में दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव ने मैथ्यू रेंशाव , डेविड वॉर्नर के अलावा लायन को आउट कर कंगारुओं की बल्लेबाजी क्रम को एक के बाद एक ध्वस्त कर दिया।
उमेश यादव ने इस सीरीज में कुल 16 विकेट चटकाए। ऐसा करते ही उमेश ने अपने टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस किया। इससे पहले साल 2011- 12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलते हुए 14 विकेट चटकाए थे।
उमेश यादव ने इस सीरीज में ऐसी गेंदबाजी कर साबित कर दिया कि भारत की टीम अब तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में दूसरी बड़ी टीमों के समक्ष खड़ी हो गई है।
PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे