कल तक 16 करोड़ वापस कर देना, बेन स्टोक्स दूसरी बार हुए फ्लॉप तो ट्विटर पर फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

Updated: Tue, Apr 04 2023 00:01 IST
कल तक 16 करोड़ वापस कर देना, बेन स्टोक्स दूसरी बार हुए फ्लॉप तो ट्विटर पर फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरे तो सभी ने उम्मीद की थी कि वो इस मैच में रन बनाएंगे लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। वो मात्र 8 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए।

गुजरात के खिलाफ वो 7 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए थे। आपको बता दे कि चेन्नई ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ में खरीदा गया था। 

आवेश खान ने 17 ओवर की छठी गेंद फुल लेंथ फेंकी। स्टोक्स ने एक घुटना पर बैठकर अक्रॉस द लाइन मारने की कोशिश की। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवार्ड पॉइंट पर खड़े यश ठाकुर के हाथों में चली गयी। ऐसे में स्टोक्स ने एक बार फिर सभी फैंस को निराश कर दिया क्योंकि वो दूसरे मैच में भी पूरी  तरह से फ्लॉप हो गए। उनके इस तरह आउट हो जानें के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

इसके बाद स्टोक्स गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहे। उन्होंने एक ओवर में बिना कोई विकेट लिए 18 रन दिए। हालांकि उन्होंने फील्डिंग के दौरान के शानदार कैच लपका। 

गौरतलब है कि चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर इस सीरीज की पहली जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 7 विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें