आईपीएल 2017 के लिए आई बुरी खबर..खिलाड़ियों की नीलामी टली

Updated: Thu, Feb 02 2017 17:10 IST

2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 के लिए 4 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी टल गई है। अब नीलामी की प्रकिया फरवरी के तीसरे हफ्ते में होगी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसके लिए किसी फाइनल तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन संभावना है की 20 से 25 फरवरी की बीच में नीलामी हो सकती है। गत नवम्बर में आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें आईपीएल 2017 को 5 अप्रैल से 21 मई तक कराये जाने का फैसला लिया गया था।

उस समय नीलामी की प्रकिया के लिए भी 4 फरवरी की तारीख तय की गई थी। लेकिन यह तारीख 2 जनवरी को खारिज हो गई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया था और बोर्ड के शेष पदाधिकारियों की योग्यता को लेकर कई प्रतिबन्ध लगा दिए थे। हालाँकि बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी और बोर्ड चार फरवरी की तारीख पर नीलामी करने के लिए तैयार था लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रशासकों की नियुक्ति में देरी के कारण आईपीएल के मामलों में विलम्ब हो गया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस सोमवार को चार सदस्यों वाली प्रशासकों की कमेटी बनाई है। विनोद राय की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने कहा है की आईपीएल इस समय उनकी पहली प्राथमिकता है।

VIDEO: जब विराट कोहली ने मैच के बाद पूर्व कप्तान धोनी की दिलाई याद

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें