23 साल के रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और जॉनी बेयरस्टो का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 09 2023 18:57 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 25 साल के होने से पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने के मामलें में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा रचिन डेब्यू वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1996 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर के 523 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उस समय सचिन की उम्र 25 साल थी। 23 साल की उम्र में रवींद्र ने महीश तीक्षणा की गेंद पर 2 रन लेकर सचिन के रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुरुवार को इस मैच से पहले, रवींद्र ने आठ पारियों में 74.71 की औसत से 523 रन बनाए थे। पारी के दौरान, रवींद्र ने पहले वर्ल्ड कप एडीशन (डेब्यू वर्ल्ड कप) में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जॉनी बेयरस्टो को पछाड़ते हुए टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है। 

बेयरस्टो ने 2019 के वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 532 रन बनाए थे जब इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था। डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम है। उन्होंने 2019 के अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों में 474 रन बनाये थे। चौथे स्थान पर बेन स्टोक्स है जिन्होंने 2019 के अपने पहले वर्ल्ड कप में खेले 11 मैचों में 465 रन बनाये थे। 5वें स्थान पर राहुल द्रविड़ है जिन्होंने 1999 में खेले अपने पहले वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 461 रन बनाये थे। वो उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रविंद्र ने श्रीलंका के खिलाफ 42(33) रन की पारी खेली। उनके नाम अब वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में 80.57 के औसत से 565 रन दर्ज है। 

Also Read: Live Score

वहीं वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच की बात करें तो श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवरों में 171 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कुसल परेरा ने 51(28), महीश तीक्षणा ने 38(91), धनंजय डी सिल्वा और दिलशान मदुशंका ने क्रमशः 19(24), 19(48) रनों का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2-2 विकेट रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूस को मिले। एक विकेट टिम साउदी के खाते में गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें