दूसरे टी- 20 पर भी बारिश का खतरा मंडराया

Updated: Tue, Oct 10 2017 15:42 IST

10, अक्टूबर (CRICKETNMORE)> ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी- 20 मैच गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत की टीम पूरे जोश के साथ गुवाहटी में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकती है। इसके अलावा दूसरे टी- 20 के दौरान एक और परेशानी का सामना भारतीय टीम को करना पड़ सकता है।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

पहला टी- 20 जहां बारिश के कारण मैच का मजा किरकिरा हो गया था तो वहीं दूसरे टी- 20 में भी बारिश का साया मंडराने लगा है।  मौसम विभाग ने शंका जताई है कि शाम के समय बारिश का खतरा बना रहेगा। यदि दूसरे टी- 20 में भी बारिश मैच के दौरान होती है तो यकिनन भारत का विजय रख रूक सकता है।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

भारत की टीम अबतक लगातार 7 टी- 20 मैच ऑस्ट्रेलिया से जीत चुकी है अब यदि गुवाहटी टी- 20 मैच जीत लेती है तो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतनी वाली दूसरी टीम बन जाएगी।  अब देखना ये होगा कि क्या इंद्र देवता भारत को यह रिकॉर्ड बनानें का मौका देते हैं या फिर नहीं। मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें