2nd T20I: रिंकू, सूर्या के अर्धशतकों पर फिरा पानी, साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से दी मात

Updated: Wed, Dec 13 2023 00:31 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने  तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से कू सिंह (Rinku Singh) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन खड़ा कर दिया था। इसके बाद बारिश शुरू हो गयी और रुकी नहीं। बारिश की वजह से भारत की पारी समाप्त करनी पड़ी। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को जीतने के 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था। भारत की गेंदबाजी करते समय मैदान काफी गीला था उसका भी खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा। 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 68(39)* रन रिंकू सिंह ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। ये उनका पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56(36) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्या और रिंकू ने 70 (48) रन की साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा ने 29(20) रन बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में  में 4 चौके और एक छक्का लगाया। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मार्को यानसेन, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी और कप्तान एडेन मार्करम एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 154 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। कप्तान मार्करम ने 17 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। मार्करम और हेंड्रिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 54 (30) रन की साझेदारी निभाई। डेविड मिलर 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मुकेश कुमार के खाते में गए। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें